लुद्दर महादेव में शुरू हुआ शिव गुणगान

शिवपुराण कथा के दौरान बड़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए भक्तजन

निजी संवाददात-भोरंज
शिव मंदिर लुद्दर महादेव में मंगलवार को शिवपुराण कथा शुरू हुई। इससे पहले शिव भक्त बड़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए। इससे सारा क्षेत्र शिव के गुणगान से शिवमय हो गया। बिलासपुर जिला के चुराड़ी गांव से पंडित सुमित भारद्वाज ने कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि व्यक्ति का पूरा जीवन यह जानने के लिए लग जाता है कि उसका जन्म क्यों हुआ। हकीकत में हमारा जन्म पूर्व जन्म के प्रतिफल को पाने और भगवान का भजन करने से हुआ है। यदि पूर्व जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे, तो इस जन्म में प्रतिफल के रूप में हमें आनंद का प्राप्ति होगी। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में भगवान शिव ही हमारे साथ रहेंगे।

पंडित सुमित भारद्वाज ने बताया कि जहां पर भगवान प्रतिष्ठित रूप से बैठते हैं वह मंदिर कहलाता है और जहां पर शिवजी बैठते हैं वहां शिवालय कहलाता है। हर शिव मंदिर में शिव जी की प्रतिमा के समाने नंदी बैठा होता है वहां पर एक सूत्र बंधा होता है, जोकि यह साबित करता है कि हर दिन शिव जी नंदी पर सवार होकर इस मंदिर से गुजर जाते हैं। उन्होंने शिव भक्तों से कहा कि शिव पुराण कथा सुनने से सारे कष्ट दूर होते है। इसलिए कथा को हमेशा ध्यान लगाकर सुनना चाहिए। शिवपुराण की कथा को सुनकर उपस्थित लोग भक्तिमय हो गए। इस दौरान लोगों ने महंत अवस्था पूरी लुद्दर महादेव शिव मंदिर से भी आशीर्वाद लिया। कथा सुनने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही।