गुरुद्वारा चौक से चंपा पार्क तक निकाली रैली

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
हिमाचल में राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत का जश्न पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस जीत की खुशी में बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में मिठाई बांटने और आतिशबाजी करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूद्वारा चौक व कॉलेज चौक से होते हुए चंपा पार्क चौक तक रैली निकाली। हाथों में झंडे उठाए कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी जिंदाबाद तथा भगवा ही लहराया था, भगवा ही लहराएगा जैसे नारे जोर-शोर से लगाए। उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी।

राज्यसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार सुबह रौड़ा सेक्टर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, महामंत्री प्यारेलाल चौधरी व बृजलाल ठाकुर, कार्यालय सचिव दिवेश चंदेल, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, बिलासपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गौतम, पार्षद संतोष मिश्रा व नरेश कुमारी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बेलीराम टैगोर व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चंदेल समेत कई अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पहले मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और उसके बाद आतिशबाजी की। उसके बाद चंपा पार्क तक रैली निकाली गई। वहां भी आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के सवा वर्ष के कार्यकाल में ही प्रदेश में पूरी तरह से निराशा का माहौल है। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भाजपा सरकार के समय लोगों की सुविधा के मद्देनजर खोले गए 1000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए। जिन चुनावी गारंटियों से कांग्रेस ने जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल की थी, वे भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। बेरोजगारों और कर्मचारियों समेत हर वर्ग सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है।