माहिलपुर चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कपड़े की दुकान के बाहर तीन नकाबपोशों ने चलाई गोलियां
निजी संवाददाता—माहिलपुर
रविवार सुबह कस्बा माहिलपुर चौक में जहां हर टाइम पुलिस का नाका मुस्तैद रहता है, वहीं पर एक कपड़े की दुकान पर तीन नकाबपोशों ने आकर अंधाधुंध गोलियां चला दीं और दुकान के अंदर जाकर वहां पर मौजूद एक नौजवान जो वहां पर काम करता है, उसको एक पर्ची पकड़ाकर दुकान के बाहर गोलियां चलाने लगे, गोलियां चलने से कस्बा माहिलपुर में दहशत का माहौल बन गया, लोगों में गोलियों की दहशत इस कद्र फैल गई कि वे बाहर निकलने से भी घबराने लगे। इस घटना की जानकारी देते हुए रवि कुमार पुत्र उजागर राम ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आकर सफाई करने के बाद धूप जला रहा था, तो दुकान पर तीन नकाबपोश लडक़े आए और उन्होंने आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी और बाद में उन्होंने एक पर्ची दी, जिस पर लिखा था कुशल चौधरी गु्रप और उस पर्ची के नीचे व्हाट्सऐप नंबर और पांच करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। दुकान पर काम करने वाले नौजवान ने बताया कि उन लडक़ों ने 14 फायर किए, जिनमें से सात दुकान के बोर्ड पर लगे और सात हवाई फायर किए। इस घटना का पता चलते ही माहिलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और साथ में एसपीडी हरजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की जान शुरू कर दी।
हाजीपुर में लड़ाई-झगड़ा करने पर 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
तलवाड़ा। हाजीपुर पुलिस ने लड़ाई-झगड़े के संबंध में छह लोगों सहित पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी हाजीपुर पंकज कुमार ने बताया कि हाजीपुर पुलिस को दिए ब्यान में नरिंदर सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव सिबोचक्क ने बताया कि आठ फरवरी की शाम को जब वह अपनी कटिंग करवाने के लिए जा रहा था, तो नाई की दुकान के सामने कर्णवीर उर्फ कर्ण और उस का भाई अमन फौजी पुत्ररान राम लाल, गगन पुत्र ठाकुर सिंह निवासी सिबोचक्क के सहित पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति जिनके वह नाम नहीं जानता है। इन सभी लोगो ने अपने हाथों में तेजधार हथियार तथा बेसबाल आदि पकड़े हुए थे, इन सभी लोगो ने मुझे रोककर मेरे साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी गई। इस बीच कर्णवीर तथा उसके साथियों ने उस पर तेजधार हथियारों तथा बेसबाल से हमला कर मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। थाना प्रभारी हाजीपुर ने बताया कि पुलिस ने कर्णवीर, अमन, विक्रांत, जिम्मी, गौरव तथा गगन निवासी सिबोचक्क के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App