रिकांगपिओ कालेज के स्वयंसेवियों ने मचाया धमाल

सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में गुरुवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर समापन हुआ। इस दौरान रोवर एंड रेंजर्स यूनिट के साथ भी संयुक्त रूप से फाउंडेशन डे मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम मेहता ने इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व मीडिया प्रभारी प्रो. शांता कुमार ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवी गीतिका ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों, जागरूकता रैलीए सामाजिक गतिविधियों, योगा एवं ध्यान, इंटरएक्टिव सत्रों, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। तो वही अन्य स्वयंसेवियों ने शिविर में बिताये गए अनमोल क्षणों एवं अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर एनएसएस और रोवर एंड रेंजर्स के स्वयंसेवियों द्वारा पहाड़ी लोक नृत्य, किन्नौरी नृत्य, एकल गायन इत्यादि आयोजित किए गए।

रेंजर लीडर प्रो. सुरबाला ने रोवर एंड रेंजर के फाउंडेशन डे के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सामाजिक कल्याणए जागरूकता अभियान रैलीए साफ. सफाईए अनुशासनए नशे के विरुद्ध अभियान इत्यादि गतिविधियों में महाविद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किये गए हैं और आगे भी किये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एनएसएस कैंप लगाने के मुख्य उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास करवाना है। जिससे उनमें शारीरिकए मानसिक और सामाजिक विकास होता हैं व नशे से दूर रखने मे भी सहायक बनता है।