Redmi 13C हो गया सस्ता, कंपनी ने इतने घटाए दाम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मात कंपनी रेडमी का स्मार्टफोन Redmi 13C अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बीते साल दिसंबर महीने में लांच किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टपोन की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि कंपनी ने Redmi 13C की कीमतों में 1000 रुपए की कटौती की है। यदि आप भी सस्ता और बढ़िया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Redmi 13C आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा।

बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया था। Redmi 13C के 4GB+ वेरिएंट को 8,999 रुपए में लांच किया था, जिसमें 1,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद नई कीमत 7,999 रुपए हो गई है। फोन स्टारडस्ट ब्लैक, स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट और स्टारशाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

फोन के फीचर की बात करें तो Redmi 13C में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Helio G85 मोबाइल चिपसेट दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP का अन्य कैमरा दिया गया है, जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।