24 घंटे में केलांग-मनाली सडक़ खोल दी राहत

जिला संवाददाता-केलांग
हिमपात के कारण बंद हुए मनाली-दारचा और तांदी-तिंदी हाइवे को बीआरओ ने रिकॉर्ड 24 घंटे में बहाल कर दिया है। हालांकि सडक़ मार्ग फिलहाल फॉर वाई फॉर वाहनो के लिए ही बहाल हो सका है। उपायुक्त ने कहा कि बीआरओ 38 टीएफ के 70 और 94 आरसीसी ने बर्फारी के बीच भी मिशन स्नो क्लीयरेंस को जारी रखा। अटल टनल होकर मनाली-दारचा सडक़ मार्ग को बहाल करने के लिए देर रात तक मशीनों के हेडलाइट की रोशनी में बर्फ हटाने का अभियान जारी रखा। बीआरओ ने फिहहाल तिन्दी से अटल टनल होते हुए मनाली और नार्थ पोर्टल से दारचा तक सडक़ को सिंगल लेन खोल दिया है।

इस पूरे अभियान में बीआरओ ने करीब 50 मशीनों समेत 250 जवानों में मैदान में उतारा है। 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर ने बताया कि अभियान के दौरान कई जगह हिमखंड गिरने का भी खतरा रहा। जवानों और अधिकारियों ने विपरीत परिस्थितियों में काम को अंजाम दिया है। उधर, 94 आरसी के ओसी मेजर विसाग ने बताया कि मौसम साफ रहा तो अटल टनल तक सडक़ को डबल लेन खोल दिया जाएगा। उधर विधायक रवि ठाकुर ने सडक़ मार्ग को रिकॉर्ड समय मे बहाल करने पर 70 और 94 आरसीसी की पूरी टीम को बधाई दी है।