नुक्कड़ नाटकों से बांटी सडक़ सुरक्षा की जानकारी

सोलन कालेज में रोड सेफ्टी क्लब और स्वयंसेवियों ने निकाली जागरूकता रैली
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
गुरुवार को सोलन कालेज में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कालेज के रोड सेफ्टी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसके अंतर्गत छात्रों द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे प्राचार्य डॉक्टर रीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात छात्रों ने चिल्ड्रन पार्क सोलन में दो नुक्कड़ नाटकों की सहायता से सभी उपस्थित लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों तथा नियमों का पालन न करने पर संभावित घातक परिणामों से अवगत करवाया। इसी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस सोलन के एएसआई चंद्र मोहन शर्मा ने कालेज में छात्रों को विभिन्न सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी दी तथा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के 100 विद्यार्थियों तथा एनएसएस प्रभारी डॉक्टर घनश्याम सोनी, डॉक्टर प्रियंका मुल्तानी, तथा रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डा. मुकेश कुमार शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।