रोटरी इंटरनेशनल जरूरतमंदों का सहारा

जोगिंद्रनगर में 119वें स्थापना दिवस पर गिनाईं उपलब्धियां
कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
रोटरी के 119वें स्थापना दिवस पर आज यहां रोटरी कार्यालय में केक काटकर रोटेरियनों ने एक दूसरे को बधाई दी। परमार्थ के कार्यों में विश्व के लगभग दो सौ देशों में रोटरी फ ाउंडेशन का बर्चस्व आज भी कायम है। भूकंप, बाढ़, कुपोषण यहां तक महामारी से प्रभावित लोगों की सहायता में रोटरी इंटरनेशनल ने अहम भूमिका निभाई। 119वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि हिमाचल, पजांब, लद्दाख व जम्मू कश्मीर में रोटरी डिस्ट्रिक 3070 स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ स्वरोजगार के आयाम स्थापित करने के लिए भी वचनबद्ध रहा है। मंडी के जोगिंद्रनगर में साल 2015 से 2024 तक करीब 40 स्वास्थ्य शिविरों में करीब दो हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सफलता पाई।

शनिवार को शहर के लक्ष्मी बाजार स्थित रोटरी कार्यालय में पूर्वाध्यक्ष अजय ठाकुर और राम लाल वालिया ने बताया कि गिफ्ट ऑफ लाईफ प्रोजेक्ट के तहत आठ माह से 18 साल की आयु के हृदय के मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ दिला रहा है। बताया कि साल 1985 में पोलियो उन्मूलन अभियान में भी रोटरी ने लंबी उड़ान भरकर इस गंभीर बीमारी से लोगों को राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कैंसर की गंभीर बिमारी का ईलाज भी रोटरी के प्रोजेक्टों में शामिल है। जबकि प्लास्टिक सर्जरी और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी रोटरी के माध्यम से निशुल्क मिल रहे हैं। इस मौके पर रोटेरियन मेजर जीएस बरवाल, अमर सिंह जसवाल, डा. चंद्रभूषण शर्मा, पीसी महंत, डा. अनिल चौहान और डा. एस के सकलानी भी मौजूद रहे।