लाहुल स्पीति में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल – कालेज

जिला संवाददाता-केलांग
लाहुल स्पीति में पिछले 24 घंटों से बर्फ बारी हो रही है। घाटी में हिमखंड खिसकने की आशंका को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन ने जिला में दो दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। डीसी लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि जिला में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है। जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है।

लिहाजा प्रशासन ने जनहित में 20- 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। लाहुल स्पीति में अभी तक एक से अढ़ाई फु ट तक बर्फ गिरी है। राहुल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। उधर बीआरओ ने बर्फबारी के बीच सडक़ों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडर मेजर रविशंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो प्वाइंट तक सडक़ बहाल कर दी है।