सतलुज में तलाशी अभियान का बढ़ा दायरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
पांच दिनों से लापता तमिलनाडू के युवक वेत्री की तलाश सतलुज नदी में जारी है। इस तलाशी अभियान में इंडियन नेवी की टीम जुट गई है। सडक़ दुर्घटना के बाद से घटनास्थल सहित सतलुज नदी में लापता पर्यटक वेत्री का तलाशी अभियान नेवी द्वारा भी शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान को जारी रखा है। लापता युवक को खोजने के लिए इस समय नौसेना, एनडीआरएफ के अलावा भारतीय सेना, पुलिस और होमगार्ड सहित सुंदरनगर से लाए गए लोकल गोताखोरों की टीमें शामिल है। इस अभियान में स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर सतलुज किनारे पर्यटक की तलाश कर रहे है।

उपायुक्त किन्नौर डाक्टर अमित शर्मा ने कहा कि पिछले पांच दिनों से तलाशी अभियान में अब तक सफलता नहीं मिली है। इंडियन नेवी की टीम ने भी तलाशी अभियान शुरू किया है। तलाशी का दायरा बढ़ा दिया है। इस अभियान में के लोगों को जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। बता दें कि चार फरवरी को एक इनोवा गाड़ी किन्नौर जिला के पांगी नाला नामक स्थान पर दुघर्टनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में जा गिरी थी। इस घटना में एक पर्यटक घायल हुआ था, जबकि वाहन चालक की मौत हो गई थी। इस घटना के दौरान वाहन में सवार एक अन्य पर्यटक वेत्री तब से लापता है। वेत्री की तलाशी सतलुज नदी में की जा रही है।