शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के बैंड को ग्रैमी

एजेंसियां — लॉस एंजिल्स

म्यूजिक की दुनिया में दिए जाने वाला सबसे बड़े अवार्ड ग्रैमी के 66वें संस्करण में भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन का जलवा दिखा। जहां जाकिर ने तीन कैटेगरी में यह अवार्ड अपने नाम किया, वहीं शंकर महादेवन को अपने बैंड शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला। इस एल्बम में कुल आठ गाने हैं। इस बैंड में शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं।

इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 66वें ग्रैमी अवाड्र्स में पांच भारतीय कलाकारों को ग्रैमी मिला है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किए। उधर, 66वें ग्रैमी में अमरीकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को अपने एल्बम मिडनाइट्स के लिए एल्बम ऑफ दि ईयर का अवॉर्ड मिला है।