भारत-इंग्लैंड टेस्ट से धर्मशाला में मनेगी इंटरनेशनल मैचों की सिल्वर जुबली, अब तक खेले जा चुके हैं इतने मैच

By: Feb 26th, 2024 12:08 am

अब तक खेले जा चुके हैं एक टेस्ट 10 वनडे और 13 टी-20 मैच

स्टाफ रिपोर्टर — धर्मशाला

धर्मशाला स्टेडियम भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के साथ ही इंटरनेशनल मैचों की सिल्वर जुबली बनाएगा। अब तक धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय एक टेस्ट मैच, 10 वनडे व 13 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनकी कुल संख्या 24 बनती है। अब सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच पाचवें व अंतिम टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हालांकि इससे पहलेभारत-आस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच छिटक गया था, जबकि दो मैच एक वनडे व एक टी-20 बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। वहीं, आईपीएल मेज़बानी को भी धर्मशाला सफल मैदान माना जाता है। वर्ष 2010 से 2013 तक आईपीएल के नौ मैच भी खेले जा चुके हैं, जबकि वर्ष 2023 में भी दो आईपीएल मैचों की सफल मेज़बानी कर चुका है। अब तक कुल 35 मुकाबलों का गवाह धर्मशाला स्टेडियम बन चुका है।

वर्ष 2003 में स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के बाद करीब दस साल बाद धर्मशाला को 2013 में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिला था। 27 जनवरी,2013 को धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था। धर्मशाला में भारतीय टीम ने पांच एक दिवसीय, पांच टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेला है। इनमें दो मैच एक वनडे व एक टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गए थे। नौ टी-20 मैच अन्य देशों के बीच खेले गए हैं। धर्मशाला में अब तक टी-20, वनडे और टेस्ट मैच को मिलाकर 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच भी शामिल हैं। उधर, एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि हिमाचल को भारत-इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट मैच मिलना गर्व के पल हैं। इसके लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App