स्मार्ट हब टीम ने जीता सिराज कप 2024

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी के रानी बेहड़ा खेल मैदान में पिछले लगभग एक माह से चली सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को सकोरपियन बयॉज शिमला और स्मार्ट हब टीम आनी के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में स्मार्ट हब टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कॉरपियन बयॉज शिमला को पछाड़ कर विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को क्लब की ओर से दो लाख 22 हजार रुपए की ईनाम राशि के साथ सिराज कप व स्पोट्र्स किट ईनाम में दी गई। जबकि रनरअप रही उप विजेता टीम को ईनाम में एक लाख ग्यारह हजार रुपए की राशि के साथ आनी कप और स्पोट्र्स किट दिया गया।

इस क्रिकेट महाकुंभ में प्रदेश भर की 128 टीमों ने भाग लिया। स्पोट्र्स एवं कल्चरल क्लब आनी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैच में मेन आफ द टूर्नामेंट रोहित रहे। जबकि स्मार्ट हब के बेटसमेन्न सागर भट्ट को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। सिराज कप जीतने बाली स्मार्ट हब टीम के खिलाड़ी विपिन ठाकुर को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के मुख्यतिथि समाजसेवी एक्स आर्मी प्रकाश चंद शर्मा ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। प्रकाश चंद शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए क्लब को अपनी ओर से एक लाख 21 हजार रुपये की राशि भेंट की । इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा के साथ गीतराम शर्मा, समाजसेवी नारायण सिंह दीपक, सरकारी ठेकेदार बुद्ध राम ठाकुर, क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर, संयोजक विपिन ठाकुर, सचिव केहर सिंह ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, डॉक्टर मनीष ठाकुर, लकी, अनिल ठाकुर, सुशील ठाकुर, पवन ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।