लाहुल में फिर हिमपात…बर्फ ही बर्फ

बर्फबारी के चलते स्नो फेस्टिवल स्थगित, पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी

जिला संवाददाता-केलांग
पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होते ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है। पीर पंजाल समेत रोहतांग, कुंजम, कुगति, बारालाचा और शिंकुला दर्रा ने फिर सफेद चादर ओढ़ ली है। रविवार को दोपहर बाद जनजतीय जिला लाहुल-स्पीति में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। हिमपात के कारण घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

हालांकि अटल टनल होकर वाहनो की आवाजाही जारी है। हैरानी की बात है कि जिस लाहुल घाटी में नवंबर से अप्रैल तक जमकर बर्फबारी होती आई है अब फरवरी महीने में बर्फ की जगह वारिश हो रही है। रविवार को उदयपुर उपमंडल में बारिश भी हुई। जिसकी पुष्टि उदयपुर उपमंडल अधिकारी केशव राम ने की। वहीं पट्टन, तोद और चंद्रावैली में हिमपात जारी है। मौसम के मिजाज को देखते हुए उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि लोग बेहद जरूरी होने पर ही सफर करें। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए उदयपुर में 19 फरवरी को प्रस्तावित स्नो फेस्टिवल के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। मौसम को देखते हुए आयोजन के लिए नई तिथि का एलान किया जाएगा। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए पुलिस ने अटल टनल होकर मनाली से लाहुल की तरफ आने वाले सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।