सोलंगनाला पर्यटकों से गुलजार

सैलानी में बर्फ में कर रहे मस्ती, स्थानीय सैंकड़ों लोगों को मिल रहा है रोजगार
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
पर्यटन की दृष्टि से विख्यात पर्यटन स्थल सोलंगनाला की की वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई है। बर्फ का दीदार कर पर्यटक खुश हो रहे हैं। यह एक मात्र पर्यटक स्थल है जो हजारों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता ही है, परंतु ऊझी घाटी के नौ गांवों के सैंकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहा है। बाकी जगह लोग रोजगार की तलाश में जगह जगह भटकते हैं परंतु मनाली की ऊझी घाटी के इन नौ गांवों के लोग रोजगार के लिए सोलंग और रोहतांग का रुख करते हैं। इन दिनों रोहतांग बंद होता है और सोलंग वैली की ढलानें पूरी तरह बर्फ से ढकी रहती हैं। ग्रामीण, युवा या महिलाएं सुबह इन वादियों का रुख कर देते हैं। इन दिनों हजारों पर्यटक इन वादियों का दीदार करने सोलंग वैली पहुंच रहे हैं और यहां परिवार के साथ स्नो स्कूटर, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, ट्यूब राइड, जॉरबिंग बाल और रोपवे राइड का खूब आनंद ले रहे हैं।

क्या कहते हैं कारोबारी
पैराग्लाइडिंग पायलट प्रकाश ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं। पर्यटन व्यवसायी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह शिमला से 25 वर्ष पहले शिमला से यहां आए थे और यहीं बस गए। वह पेशे से स्कीयर हैं और इसी से अपना परिवार चलते हैं। ग्रामीण महिलाएं स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगाकर, पर्यटकों को पारंपरिक कुल्लवी परिधान पहनाकर आजीविका कमा रही हैं और पर्यटक भी इन पारंपरिक परिधानों में सजकर यादें साथ ले जा रहे हैं।