Sports News : स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं, हनुमा विहारी ने अचानक छोड़ी रणजी की आंध्र टीम
नई दिल्ली – भारतीय टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे। रणजी सीजन की शुरुआत में वह आंध्र क्रिकेट टीम के कप्तान थे। दूसरे मैच से ठीक पहले विहारी कप्तानी से हट गए थे। अब क्वार्टर फाइनल में आंध्र की टीम हारकर बाहर हो गई है। इसके बाद हनुमा विहारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विहारी का कहना है कि नेता के बेटे को डांटने की वजह से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके साथ ही विहारी ने साफ कर दिया कि वह अब आंध्र क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे।
हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसके बारे में जानकारी दी। विहारी ने लिखा, बंगाल के खिलाफ पहले गेम में मैं कप्तान था, उस गेम के दौरान मैं 17वें खिलाड़ी पर चिल्लाया और उसने अपने पिता (जो एक नेता हैं) से शिकायत की, बदले में उसके पिता ने एसोसिएशन से मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App