चलती गाड़ी पर गिरे पत्थर, बड़ा नुकसान

नाथपा ब्लॉक प्वाइंट पर हादसा, सवार सुरक्षित, वैकल्पिक मार्ग से गुजर रहे वाहन

टीम – रिकांगपिओ, भावानगर
नाथपा ब्लॉक प्वाइंट पर चलती गाड़ी पर पत्थर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सवार को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिंग में वन रक्षक के पद पर तैनात नरेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी रिश्वा आनी किसी कार्य से मलिंग से रामपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान नाथपा ब्लॉक प्वाइंट पार करते हुए अचानक से पत्थर गिरने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन यातायात को वैकल्पिक मार्ग से नाथपा बांध होते हुए चलाया जा रहा है।

साथ ही पत्थरों को हटाने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस व होमगार्ड के मौके पर ही मौजूद थे। चालक द्वारा खुद को सुरक्षित कर लिया गया। पुलिस थाना भावानगर में रपट दर्ज की गई है। एसडीएम भावानगर बिमला वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्ग से नाथपा बांध होते हुए चलाया जा रहा है। साथ ही एनएच प्राधिकरण के अधिकारियों को भी ब्लॉक प्वाइंट पर गिरने वाले सभी पत्थरों को पूरी तरह से साफ करने के निर्देश भी दिए गए हैं।