सतलुज ने उगली ला*श, 9 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में मिला तमिलनाडु के पर्यटक का श*व
Feb 12th, 2024 5:29 pm
रिकांगपिओ। नौ दिन बाद रेस्क्यू टीम द्वारा लापता तमिलनाडु के पर्यटक को खोज लिया गया है। सोमवार को रेस्क्यू टीम को पवारी के पास लापता पर्यटक का शव सतलुज नदी में मिला, जिसे रेस्क्यू टीम ने नदी से निकाला। बता दें कि जिला किन्नौर में 4 फरवरी को पांगी नाला के पास एनएच-05 पर एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी व सतलुज में जा गिरी थी।
वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें तमिलनाडु के गोपाल नाथ घायल अवस्था में मिले, जबकि वाहन चालक तेनजिन का शव मिला था, लेकिन एक पर्यटक तमिलनाडु निवासी वेत्री लापता था, जिसे सोमवार को 9 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 6 किलोमीटर आगे पवारी के पास सतलुज नदी स निकाला।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App