नाहन में ब्यूटी विद ब्रेन की परख, हिमालयन ग्रुप में मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल 2024’ के ऑडिशन

कालाअंब के हिमालयन गु्रप में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— कालाअंब

ब्यूटी विद ब्रेन की तलाश में निकला ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का कारवां मंगलवार को सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के शिक्षण संस्थान हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के कैंपस में पहुंचा। मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2024’ के ऑडिशन में 38 प्रतिभागियों ने सेमीफाइनल के लिए दावेदारी ठोंकी। गू्रमर अंकिता डोगरा व पूर्व में ‘मिस हिमाचल’ की फाइनलिस्ट रही दिव्यांशु ने ऑडिशन देने आईं प्रतिभागियों को टिप्स दिए। ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त हंसराज नैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमालयन समूह कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। बता दें कि ‘मिस हिमाचल-2024’ के प्रायोजकों में लीड स्पांसर अरनी यूनिवर्सिटी, पावर्ड बाय डाबर आमला हेयर आयल और को-पावर्ड बाय रेनॉल्ट इंडिया है।

कार्यक्रम के दौरान हिमालयन समूह कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के हिमाचल की प्रतिभाओं को तरासने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा प्रदान किए जा रहे मंच का सही इस्तेमाल का आह्वान किया। बता दें कि ‘मिस हिमाचल-2024’ की विजेता प्रतिभागी को इस बार रेनॉल्ट कंपनी की ओर से क्विड कार के अलावा और भी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ऑडिशन के दौरान ‘मिस हिमाचल-2024’ की प्रतिभागियों ने रेनॉल्ट क्विड कार के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर रेनॉल्ट कंपनी की ओर से पांवटा साहिब से विशेष तौर पर संजय कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।