मंडी। छोटी काशी बाबा भूतनाथ मठ मंदिर में आजकल सभी मंडीवासी बाबा भूतनाथ के अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन कर रहे हैं। तारा रात्रि के बाद मंगलवार को 5वां दिन है। मंगलवार भगवान हनुमान जी का अतिप्रिय दिन माना जाता है। इसलिए बाबा भूतनाथ मंदिर में श्री वीर अलीजा हनुमान जी का स्वरूप उकेरा गया।
महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि अमूमन हनुमानजी को लड्डू और फलों का भोग ही लगाया जाता है, लेकिन एक मंदिर ऐसा है, जहां बजरंगबली को भांग अर्पित की जाती है। इंदौर के श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर में भक्तों की ऐसी भीड़ होती है कि यहां भगवान को चोला चढ़ाने के लिए सालों पहले बुकिंग करवानी पड़ती है।
मान्यता है कि श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर में बजरंगबली स्वयं स्थापित हुए थे, लेकिन इस मंदिर के बारे में लोगों को 700 साल पहले ही पता चल सका। यह सिद्ध मंदिर इंदौर के पंचकुड्या क्षेत्र में है और देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस स्थान पर कई सिद्ध संतों ने तप भी किया है।