तीन जेसीबी, दो टिप्पर, दो ट्रैक्टर जब्त, 11 लोगों पर केस
बसाल-घालुवाल में स्वां नदी में पुलिस- विभाग ने आधी रात को रेत-बजरी चुराने पर कसा शिकंजा, खनन माफिया ने नदी में खोद दिया था 100 मीटर लंबा गड्ढा
नगर संवाददाता-ऊना
ऊना पुलिस व खनन विभाग ने बीती रात बसाल स्वां नदी में खनन माफिया के खिलफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। आधी रात घालुवाल स्वां नदी में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम देने में जुटा हुआ था। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तीन जेसीबी, दो टिप्पर व तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस ने सहायक खनन निरीक्षक गुरदियाल सिंह की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है खनन माफिया द्वारा बसाल स्थित एक क्रशर से करीब 250 मीटर दूरी पर अवैध खनन किया गया है। जहां पर खनन माफिया द्वारा रेत व बजरा निकालकर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार रात एएसपी ऊना संजीव भाटिया, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर, सहायक खनन निरीक्षक गुरदियाल सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने रात सवा एक बजे बसाल स्थित स्वां नदी में दबिश दी।
इस दौरान स्वां नदी में जेसीवी मशीनों के जरिए अवैध खनन का काम किया जा रहा था और दो टिप्पर व दो ट्रैक्टर भी इसमें संलिप्त थे। खनन माफिया ने स्वां नदी में करीब 12 फीट गहरा तथा 100 मीटर लंबा गड्ढा खोद दिया था। खनन माफिया से जुड़े लोग उक्त गडढे में मशीनों से अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर बिना नंबर के तीन जेसीबी, बिना नंबर के दो टैक्टर व दो टिप्पर को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कुछ जेसीबी, टिप्पर व ट्रैक्टर विनय, हरप्रीत सिंह टिल्लू , रविंद्र टिल्लू व अमन कुमार के नाम हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों विनय, हरप्रीत सिंह टिल्लू, रविंद्र टिल्लू, अमन कुमार व चालकों अजय राणा, मनीष कुमार, शिव कुमार, संदीप कुमार, मोती कुमार, गुलशन व दविंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि स्वां नदी में खनन माफिया द्वारा धडल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खनन माफिया द्वारा पीले पंजे के जरिये रेत व बजरा चोरी किया जा रहा है। सरकारी जमीन से भी रेत व बजरा उठाने से खनन माफिया के लोग डर नहीं रहे है। खनन माफिया ने स्वां नदी में जगह-जगह गहरे गडढे खोद दिए गए है, जोकि लोगों के लिए खतरा बने हुए है।
क्रशर से 250 मीटर दूरी पर अवैध खनन
11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। खनन माफिया द्वारा बसाल स्थित एक क्रशर से करीब 250 मीटर दूरी पर अवैध खनन किया गया है। माफिया में हडक़ंप मच गया है।
क्या कहते हैं एएसपी संजीव भाटिया
उधर, एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने बीती रात बसाल स्थित स्वां नदी में दबिश देकर तीन जेसीवी, दो टिप्पर, दो टैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि जिला ऊना में अवैध माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App