टमाटर 40 तो प्याज 30 रुपए प्रति किलो बिका

By: Feb 29th, 2024 12:16 am

शिमला में सब्जियों के दाम कम होने पर लोगों को राहत

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम कम होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक बढऩे के साथ ही सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। अब सभी आम लोग आसानी से सब्जियां आसानी से खरीद पा रहे हैं। सब्जी मंडी में टमाटर 40 और प्याज 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन ऑफ सीजन के चलते भिंडी 80 तो करेला 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, सब्जी मंडी में लहसुन की नई फसल की आ गई है।

इसके चलते लहसुन सब्जी मंडी में 280 से 300 रुपए प्रति किलो और अदरक 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इससे पहले सब्जी मंडी में लहसुन 300 से 400 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था। अब आम आदमी के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां के दाम कम होने से लोग खुश हैं। सब्जी मंडी में फलों की भी खूब डिमांड देखने को मिल रही है। फलों में अमरुद 80 से 120 तो पपीता 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, वहीं अनार 150 और सेब 260 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। सब्जियों-फलों के दाम कम होने की वजह से सब्जी मंडी में खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग फल व सब्जियां खरीदने के लिए सब्जी मंडी आ रहे हैं। लोअर बाजार स्थित सब्जी मंडी के प्रधान विशेश्वर नाथ शर्मा ने बताया कि बीते समय में सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ गए थे, लेकिन सब्जियों की आवक बढऩे के साथ ही दाम कम हो गए है।

सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम..
आलू 20
प्याज 30
टमाटर 30
मटर 60
फूलगोभी 40
मशरूम 100
गाजर 20
बेंगन 40
फ्रासबीन 60
पत्तागोभी 30
शिमला मिर्च 80
पालक 30
अदरक 160
घीया 30
मूली 20
खीरा 40
करेला 100
भिंडी 80
ब्रोकली 60
फलों के दाम ….
किन्नू 30
पपीता 50
अमरुद 80-100
केला 80
अनार 150
सेब 200-260


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App