जिस्पा में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू

जिला संवाददाता-केलांग
लाहुल के पर्यटन स्थल जिस्पा में रविवार से दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिस्पा में शुरू हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिस्पा पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने किया। समापन समारोह में सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स रमेश कुमार बतौर विशिष्ट अथिति शामिल होंगे। प्रतियोगिता में घाटी की 19 टीमें हिस्सा ले रहे हैं।

दोरजे लक्पा युथ वेलफेयर एसोसिएशन इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ और महासचिव तंजिन ने बताया कि तीरंदाजी लाहुली संस्कृति का हिस्सा है। एसोसिएशन की कोशिश है कि सदियों पुरानी तीरंदाजी के इस खेल को संरक्षित रखा जाए। तंजिन ने बताया कि प्रतियोगिता में पारंपरिक धनुष और तीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रतियोगिता में युवाओं के साथ बुजुर्ग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कहा कि इस पारंपरिक खेल के बदौलत स्पीति के सकलंग दोरजे ने एशियाड में स्वर्ण पदक जीता था। सकंलग दोरजे ने लिंबा राम के साथ ओलिम्पिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।