उत्थान संस्था ने उत्तर प्रदेश का बच्चा किया पुलिस के हवाले

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला
उत्थान संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश से लापता बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार पुलिस के हवाले कर दिया है। बच्चा जनवरी महीने से उत्थान संस्था द्वारा संचालित खुला आश्रय में रह रहा था। बच्चे द्वारा बताए गए पते के अनुसार जब उत्थान संस्था द्वारा अपने स्तर पर जांच पड़ताल की गई तो उत्तर प्रदेश में जब बच्चे द्वारा बताए गए। जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश की जिला बाल कल्याण समिति से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह बच्चा यहीं का है। तथा संस्था द्वारा जब बच्चे के दस्तावेज मंगवाए गए तो बच्चे की उम्र 19 वर्ष पाई गई। नियमानुसार खुला आश्रय में 18 वर्ष तक के बच्चों को रखने का प्रावधान है।

इसलिए बच्चे की उम्र 18 से अपर होने के कारण बच्चे को यहां नहीं रखा जा सकता है। बालक को गुरुवार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। गुरुवार को पुलिस टीम बच्चे को उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में छोडऩे के लिए रवाना हुई। उत्थान संस्था के निर्देशक स्वास्तिक मस्ताना ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के बच्चों के लिए इसी प्रकार से कार्य किया जाएगा, तथा बच्चों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।