ग्रामीणों ने जानी बैंक की योजनाएं

दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने गांव लढागी में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा आनी के सौजन्य से ग्राम पंचायत लफाली के गांव लढागी में वित्तीय डिजिटल साक्षरता पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में बैंक शाखा के प्रबंधक देवेंद्र कुमार और अजय वर्मा ने बैंक की कार्यप्रणाली एवं बैंक के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी बांटी । वहीं शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने ऋण योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला मंडल व युवक मंडल को दिए जानें वाले ऋण व प्रधानमंत्री शुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के वारे में जानकारी बांटी। उन्होंने एटीएम फ्राड, यूपीआई, नेफ्ट तथा अन्य फ्राड के बारे में जानकारी दी।