रोप-वे के विरोध में ग्रामीण हुए एकजुट, प्रदर्शन कल

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
बिजली महादेव रोपवे के विरोध में जिला मुख्यालय कुल्लू में खराहल और कशावरी फाटी के लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे। 19 फरवरी को बिजली महादेव रोपवे के विरोध में शांगरीबाग रामशिला से लेकर सरवरी, लोअर ढालपुर, ढालपुर चौक होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकाली जाएगी। पिछले कई दिनों से बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति खराहल और कशावरी फाटी के स्थानीय लोगों और महिला मंडलों, युवक मंडलों के साथ बैठक कर रही है। वहीं, समिति को खराहल और कशावरी फाटी के लोगों का विरोध प्रदर्शन के लिए समर्थन मिल रहा है। बिजली महादेव रोपवे के विरोध में खराहल घाटी के सेऊगी, त्रांबली, थरकू, हलेणी सहित कई गांवों में बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति ने गांव के लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

बाकायदा बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों के साथ इस मुद्दे को लेकर बैठकें कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष सर चंद ठाकुर ने कहा कि 19 फरवरी को जिला मुख्यालय कुल्लू में विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव ने बिजली महादेव रोपवे निर्माण को लेकर मनाही की है। यह मुद्दा आस्था का है। जब बिजली महादेव खुद इस परियोजना को लगाने के लिए देववाणी द्वारा साफ इंकार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की समझ में यह बात आज तक क्यों नहीं आ रही है। यह चितां का विषय है। रोपवे को किसी भी सूरत में लगने नहीं दिया जाएगा।