बिझड़ी में जलशक्ति के टैंक सूखे

सरकारी आदेशों के बावजूद फायर बिग्रेड को नहीं मिल रहा पानी; वाटर हाइड्रेंट बने शोपीस

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल क्षेत्र वासियों की भारी मांग के बाद ढटवाल क्षेत्र के बिझड़ी में दमकल चौकी की स्थापना की गई थी। अभी तक अग्निकांड की घटनाओं को काबू कर दमकल विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया जा चुका है, लेकिन अब दमकल विभाग द्वारा लगाए गए वाटर हाईड्रेंट आईपीएच के सूखे टैंकों के कारण मात्र शोपीस बने हुए हैं। समस्या इसलिए भी गंभीर हो जाती है कि बिना पानी के दमकल विभाग कुछ नहीं कर सकता है। मंगलवार के दिन क्यारा बाग स्कूल के पास लगी जंगल की आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू किया गया। इसके बाद जब गाड़ी में पानी दोबारा भरा जाना था, तो बिझड़ी फॉरेस्ट ऑफिस के पास गाड़ी को ले जाया गया, लेकिन हैरानी की बात है कि वाटर हाईड्रेंट लगे होने के बावजूद टैंक में पानी नहीं था।

इसके बाद खुरपड़ी चौक के पास लगे हाइड्रेंट के पास गाड़ी ले जाई गई लेकिन वहा भी टैंक खाली पाए गए। इसके बाद फायर चौकी इंचार्ज द्वारा बार-बार आईपीएच अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई। बहुत प्रयास के बाद जब एक अधिकारी से बात हुई तो जवाब दिया गया की हमारे पास इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। हैरानी की बात ये है कि इस विषय में सरकार की तरफ से आईपीएच विभाग को स्पष्ट आदेश दिए गए है कि दमकल विभाग के लिए पर्याप्त पानी रिजर्व रखा जाए तथा वाटर हाइड्रेंट का रखरखाव भी रखना होगा। अगर भविष्य में दमकल विभाग को पानी नहीं मिलता है तथा कोई दुर्घटना घट जाती है तो दमकल विभाग जि मेवार नहीं होगा। दमकल चौकी इंचार्ज रतन चंद शर्मा का कहना है कि आईपीएच विभाग सरकारी आदेशों के बावजूद हमें पानी नहीं मुहैया करवा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि हमारे पास इस तरह की कोई वयवस्था नहीं है। वहीं एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा का कहना है कि फायर चौकी इंचार्ज से आईपीएच विभाग को जारी आदेशों की कॉपी मंगवाई गई है। इसके बाद संबंधित विभाग को इस पर अमल करने के आदेश दे दिए जाएंगे।