मौसम बदला …सराज में बर्फबारी

निजी संवाददाता-थुनाग
मंडी जिला के सराज घाटी में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। शनिवार को शाम पांच बजे के बाद पूरी सराज घाटी में हल्की हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। दोपहर बाद मौसम के बदले जाने से सराज घाटी में एक बार तापमान में फि र गिर पर दर्ज हुई है, जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ा। वहीं सराज घाटी की ऊंची पहाडिय़ों माता शिकारी, शैटाधार, तुंगासीगढ़, मगरू गला, खाटू खनेर, भुलाह चिउणी, चेत, जंजैहली,, बगस्याड़, केलोधार, बालीचौकी, गाड़ागुशैनी, छतरी थुनाग इत्यादि क्षेत्रों सहित सराज में बर्फ बारी हो रही है । बर्फ बारी होने से सराज घाटी में ठंड में बढ़ोतरी हुई है।

चैलचौक जंजैहली, लंबाथाच सराची, जंजैहली छतरी लंबाथाच, चिउणी, चेत, बगस्याड, बागाचनोग, जरोल, भुलाह, शाम को भी हल्की हल्की बर्फबारी हो रही थी। वहीं लगातार बर्फ बारी होने से तथा तापमान में गिरावट के चलते सेब के पौधे में चिलिंग हावर भी पूरे होने वाले हैं जो सेब बागबानों के लिए बेहद जरूरी है। वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में ऊंचाई वाले स्थान पर कोई भी पर्यटक व स्थानीय लोग न जाएं।