मौसम खुला, बर्फ से चमका रंगरिक

दिन भर घरों और गाडिय़ों के ऊपर से बर्फ हटाने में जुटे लोग

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
लगातार बर्फबारी के बाद मंगलवार को मौसम थम गया। ऊपर नीला आसमान और धरातल पर बर्फ से लदे पहाड़, घर और वाहन। ऐसा नजारा लाहुल-स्पीति रंगरीक का मंगलवार को बन गया था। भले ही लाहुल-स्पीति में बर्फबार से तापमान माइनस डिग्री में होता। लेकिन यहां का नजारा कुछ अलग ही दिखता है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है यहां शून्य से नीचे 18 डिग्री तापमान में लोग जीवन मुश्किल से व्यतीत करते हैं।

इस बार लाहुल-स्पीति जिला के रंगरिक में पौने एक फुट के आसपास बर्फबारी हुई है। सोमवार को मौसम खराब होने पर लोग कड़ाके की ठंड होने पर घरों में ही दूबके थे। मंगलवार को मौसम साफ हुआ तो लोग घरों से बाहर निकले। इसके साथ ही मंगलवार को लोगों ने घरों के ऊपर गिरी बर्फबारी वाहनों के ऊपर ठहरी बर्फ को हटाने का दिनभर कार्य किया।