हमीरपुर में कलस्टर सिस्टम के लिए कार्यशाला

गलोड़ – नादौन खंड के स्कूल प्रिंसीपल ने लिया आखिरी दिन कार्यशाला में भाग

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में कलस्टर सिस्टम में बदलाव के साथ-साथ प्रभावी बनाने के निर्णयों को लागू करने के लिए शुरू की गई तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अनिल कौशल ने की। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक अशोक कुमार, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर और विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यशाला में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने क्लस्टर सिस्टम में किए गए बदलावों को जमीनी स्तर पर लागू करने के दिशा निर्देश दिए।

स्कूलों के लिए दायरा 500 मीटर कर दिया गया है। स्कूलों की भौगोलिक और अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखकर राहत भी प्रदान की जाएगी। बैठक में स्कूल हैड को अपने संसाधनों को प्राइमरी व मिडल स्कूलों के साथ सांझा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 500 मीटर दायरे में आने वाले प्राइमरी व मिडल स्कूलों के छात्रों के साथ लाइब्रेरी, खेल मैदान, प्रार्थना सभा, साइंस लैब इत्यादि सांझा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के स्टाफ को प्राइमरी व मिडल स्कूलों में जरूरत पडऩे पर भेजा जाए, ताकि बिना स्टाफ के छात्रों की पढ़ाई भी बाधित न हो सके। कार्यशाला में स्कूल हैड को अपने-अपने स्कूलों में कलस्टर लेवल जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों को लाभ मिल सके। कार्यशाला के आखिरी दिन गलोड़ व नादौन खंड के करीब 75 स्कूल मुखियों ने भाग लिया।