ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
शहर ऊना के साथ लगती ग्राम पंचायत डंगेहड़ा में सोमवार को 23 वर्षीय एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र हंसराज निवासी रायंसरी जिला ऊना के रूप में हुई है। इस हादसे को लेकर अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या, रेलवे पुलिस के अनुसार युवक को ट्रेन के आने का अनुमान नहीं हुआ और पीछे से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मोहित कुमार शहर ऊना में गाडिय़ों की किसी एजेंसी में मैकेनिक का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे मोहित गांव डंगेड़ा में रेलवे पुल से होकर पटरी पर पैदल चलते हुए अपने गांव रायंसरी की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से चंडीगढ़-अंब रूट की ट्रेन आ गई। जिसका पता मोहित को नहीं चला।

कुछ ही क्षण में मोहित ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में मोहित कुमार का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, रेलवे पुलिस चौकी ऊना प्रभारी पुरुषोत्तम चंद ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। इस हादसा किसी भी प्रकार से आत्महत्या का नहीं लग रहा है। हालांकि इस संबंध रेलवे पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने लोगों अपील की है कि ट्रेन की पटरियों से दूर रहे। ताकि लोगों को लापरवाही के कारण कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो।