पालमपुर में विजेताओं को गोल्ड-सिल्वर मेडल

होली महोत्सव की ली मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

नगर संवाददाता- पालमपुर
पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव के अवसर पर ली मार्शल आर्ट ग्रुप बिंद्रावन के तत्त्वावधान में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती मुख्यातिथि व तहसीलदार साजन बग्गा विशेष अतिथि रहे और समापन समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला मुख्यातिथि और रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि संग्राय विशेष अतिथि रहे। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर मेडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। ली मार्शल आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष त्रिलोक चंद ने बताया कि प्रतियोगिता में केएलबी कालेज पालमपुर, डीएवी स्कूल पालमपुर, एबीएम स्कूल ठाकुरद्वारा, होली मिशन स्कूल चाचियां, केंद्रीय विद्यालय पालमपुर, एवीएम स्कूल भवारना, न्यूगल पब्लिक स्कूल इत्यादि स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अपने करतब दिखाए।

खेलो इंडिया प्रतियोगिता में तीन बार भाग ले चुके पालमपुर के छात्र हर्षिल शर्मा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया, जिसने केरल में मार्शल आर्ट में कांस्य पदक जीता था। प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट व नेशनल स्पोट्र्स कोच सोमराज व डिंपल राणा और निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशब, महक और अंजलि ने विशेष भूमिका निभाई। इस मौके पर पूर्व एसडीओ अमरनाथ सेठी, सनंद चित्रा, कांग्रेसी नेता ओंकार चंद ठाकुर, प्यार चंद, राम कपूर, मुनीष वालिया, गौरव चौहान, कपिल कपूर, इंद्र पाल, प्यार चंद ठाकुर, सिमी कटोच, ओंकार ठाकुर, देशराज व कविता मिन्हास इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।