चक्की खड्ड में चार टै्रक्टरों से वसूले 20 हजार

फ्लाइंग माइनिंग गार्ड ने दबिश देकर मौके पर अवैध खनन करते पकड़े आपरेटर

निजी संवाददाता- डमटाल
अवैध खनन पर लगाम लगाने हेतु हर रोज कोई न कोई ट्रैक्टर, जेसीबी या फोकलेन को जब्त कर उसके मालिकों से लाखों रुपए का जुर्माना किया जाता है तथा कई बार इन्हें पकड़ कर माननीय अदालत में चालान करके भी भेज दिया जाता है, परंतु मोटे मुनाफे के चलते खनन माफिया लगातार इससे बाज नहीं आ रहा लगातार चक्की दरिया में माजरा, डमटाल व छन्नी बेली में कुछ ट्रैक्टर चालक अवैध रूप पर चक्की दरिया से खनन मैटीरियल की खुदाई करके उसे पठानकोट तथा कुछ क्रशर वालों को देकर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं, जिस पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जाती है।

रविवार को चक्की दरिया में माइनिंग आफिसर नीरज कांत के दिशा-निर्देश अनुसार फ्लाइंग माइनिंग गार्ड सनी जसवाल द्वारा छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पाया गया, जिस पर उनके मालिकों से मौके पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूल पाया। इस मौके पर इसकी पुष्टि करते हुए माइनिंग आफिसर नूरपुर नीरजकांत ने बताया कि अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।