चिंतपूर्णी मंदिर को साढ़े 24 लाख

मंदिर में शीश नवाने पहुंचे डीसी जतिन लाल ने किया खुलासा, विस्तारीकरण आगे बढ़ेगा

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
जिला उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने अपनी माता, पत्नी व बेटे के साथ गुरुवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की। दर्शन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी जतिन लाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मंदिर के विस्तारीकरण के लिए 24 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर के विस्तारीकरण के लिए 100 करोड़ रूपया खर्च करने की बात कही थी। बताते चले कि चिंतपूर्णी में 30 के करीब दुकानों का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिसकी मुआवजा राशि भी वह मालिकों को दे दी गई है, लेकिन भू-मालिकों का कहना है कि मुआवजा मिलने के बाद पिछले एक वर्ष से दुकानदार न तो दुकानों में सामान बगैरा डाल सकते और न ही अपनी दुकानें बंद रख सकते है। पिछले लंबे समय से दुकानदारों की गर्दन पर तलवार लटकी हुई है। स्थानीय दुकानदार केडी शर्मा का कहना है कि यदि दुकानों का मुआवजा दे दिया गया है तो आखिरकार इतने वर्षों से लंबी प्रक्रिया क्यों चल रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर का विस्तार करण समय के अनुसार जरूरी है और 30 के करीब दुकानदारों ने सरकार और मंदिर प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।

ताकि मंदिर का विस्तार हो सके, लेकिन आए दिन यही बात सुनने को मिलती है कि मंदिर का भी विस्तारीकरण शुरू कर दिया जाएगा। जतिन लाल का कहना है कि सारी कागजी प्रक्रिया चल रही है और प्रशासन चर्चा के बाद शीघ्र ही चिंतपूर्णी के विस्तारीकरण को अमलीजामा पहनाएगा। जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। लंबी लाइनों में खड़े रहकर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को खड़े नहीं होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का आसपास के लोगों को मंदिर में जाने के लिए की व्यवस्था के बारे में जब बात की तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को सुबह एक घंटे के लिए मंदिर में दर्शन करने के लिए भेजे जाने के लिए विचार किया गया है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालु वापसी गेट या लिफ्ट से दर्शनों के लिए भेजे जाएंगे। स्थानीय लोगों को दर्शन करने के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन स्थानीय लोगों को पहचान दिखा कर जाने की अनुमति मिलेगी। इससे शक्तिपीठ में निखार आने वाला है।