बद्दी यूनिवर्सिटी में 326 छात्रों को मिलीं डिग्री

दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर डा. अशोक कुमार अत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
बद्दी यूनिवर्सिटी का तृतीय दीक्षांत समारोह कुलपति जतिंदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में चिकित्सा, शिक्षा और अनुसंधान चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर डा. अशोक कुमार अत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि प्रो. एचपीयू के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डीडी. शर्मा, प्रो. सविता अत्री, यूनिवर्सिटी की गवर्निग बाड़ी के महासचिव गौरव राम झुनझुनवाला, प्रो. टीआर भारद्वाज ने बिशेष आतिथि के तौर पर शिरकत की।

कुलपति डा. जेके शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीक्षांत समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 326 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नात्कोतर की डिग्रियां प्रदान की गई। इसके अलावा 54 पदक उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाल छात्रों को प्रदान किए गए, जिसमें 24 पदक अंडर ग्रेजुएट और 30 पदक पोस्ट ग्रेजुएट को दिए गए। दीक्षांत समारोह में 19 छात्रों को स्वर्ण पदक, 18 को रजत और कांस्य पदक दिए गए। गीना शर्मा ने डाक्टरेट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सदीप कुमार ने डाक्टरेट फार्मेसी, नितिन राणा ने बीटेक कम्प्यूटर सांइस, अजय कुमार एमटैक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, अमनदीप सिंह ने एमबीए, प्रियंका कौंडल ने एम फार्मेसी, आंचल कुमारी ने कृषि और प्रीति ठाकुर ने कृषि में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रोफेसर अशोक कुमार अत्री ने अपने संबोधन में समस्त स्नातकों और पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए जीवन में राष्ट, निर्माण में अपनी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यिालय के रजिस्ट्रार डा. खुशमीत कुमार ने कार्यक्रम में सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के डीन एंव विभाग प्रमुख मौजूद रहे।