54वें वार्षिक समारोह में 350 छात्र-छात्राएं सम्मानित

डा. वाईएस परमार कालेज में सालाना जलसे में विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे

कार्यालय संवाददाता- नाहन
प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालयों में शुमार डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में 54वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। पीजी कालेज नाहन के 54वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक नाहन अजय सोलंकी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं छात्रों को शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विधायक नाहन अजय सोलंकी ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार की धातु की बनी मूर्ति का अनावरण किया। जबकि इसी स्थान पर लगभग पांच लाख की लागत से तैयार किए जाने वाली यशवंत वाटिका का भी शिलान्यास किया गया। उधर पीजी कालेज नाहन के प्राचार्य डा. प्रेमराज भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में 2335 छात्र विभिन्न विषयों में अध्ययनरत हैं। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के दौरान के विस्तार व ऑडिटोरियम की भी यहां मांग रखी। उधर, वार्षिक समारोह का शुभारंभ विधायक द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

वहीं विश्वविद्यालय कुलगीत द्वारा महाविद्यालय की संगीत प्रभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं सुलेखा व टीम द्वारा सेमी क्लासिकल डांस, पहाड़ी नाटियां, राग मल्हार इत्यादि की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच समारोह को चार चांद लगा दिए गए। इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2023-24 व 2022-23 के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को वर्ष भर की विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि जिला सिरमौर का प्रमुख स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन का वर्ष 1962 से जिला सिरमौर में शिक्षा की अलख के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, रूपिंद्र ठाकुर, नरेंद्र तोमर, पीटीए अध्यक्षा कमला चौहान, पार्षद राकेश गर्ग, अमृत सिंह शाह, पर्यावरण सोसायटी अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी, पूर्व प्राचार्य डा. दिनेश भारद्वाज, प्राचार्य भरली कालेज डा. जगदीश चौहान, डा. मोहन चौहान, डीएस पंवर, डा. पंकज चांडक, डा. रविकांत, डा. अनूप इत्यादि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।