अर्की अस्पताल में इक्का-दुक्का मरीज आए नजर

डाक्टरों के हड़ताल पर होने से मरीजों ने भी अस्पताल जाने से किया किनारा

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
प्रदेश स्तर पर आंदोलन पर चल रहे डॉक्टरों के साथ अभी तक कोई भी सकारात्मक बातचीत न करने को चलते गुरुवार को पूरा दिन अस्पताल में सन्नाटा छाया रहा। इक्का-दुक्का मरीज ही पूरे अस्पताल में नजर आ रहे थे। लोगों का कहना है कि सरकार को डॉक्टर्स की मांग को सहानुभूतिपूर्वक एवं जनहित में शीघ्र मानना चाहिए ताकि आम जनता को हड़ताल की बजह से जो परेशानी हो रही है यह सब सरकार की बजह से है। पिछले काफी लंबे समय से डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहें है पर उनकी बात न तो सरकार ही सुन रही है और न ही शासकीय व्यवस्था।

वार्ता के नाम पर लीपापोती की जा रही है। उससे आम लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके सरकार ने लोगों की इस समस्या पर अपनी आंखें मूंद रखी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि डॉक्टर्स के इस प्रकार हड़ताल से लोगो मे रोष व्याप्त हो रहा है। यदि समय रहते सरकार इस समस्या का समाधान नही होता है तो आने वाले लोकसभा चुनावों में हानि उठानी पड़ सकती है।