एबीवीपी ने सीयू कैंपस में जड़ा ताला

नगर संवाददाता- शाहपुर
केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर परिसर में रासायनिक विभाग में कार्यरत प्रोफेसर पर एक शोधार्थी छात्रा द्वारा शारीरिक उत्पीडऩ का आरोप लगाया जाता है। इस तरह की घटनाएं शैक्षणिक परिसर, विद्या के मंदिर को शर्मसार करते हुए गुरु शिष्य के रिश्ते को भी तार-तार कर गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसी संदर्भ में बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के तीनों परिसरों में भक्षक बन चुके ऐसे शिक्षकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में इससे पहले भी कई यौन उत्पीडऩ की घटनाएं हुई हैं और फिर से इस तरह की घटना का इस विश्वविद्यालय में होना पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है कि आखिरकार क्यों शिक्षक और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार किया जा रहा है। इसी घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ताला जड़ करके उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मांग की विश्वविद्यालय के अंदर इस प्रकार की यह चौथी घटना सामने आई है। इन घटनाओं को रोकने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जाए, जो इस तरह की घटना की पूरी रिपोर्ट रखें और आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने के बाद ही गेट का ताला खोला गया।