हमारे खिलाफ यूएस में हो रही जांच, अडानी ग्रीन एनर्जी ने माना

 नई दिल्ली – गौतम अडानी समूह की अधिकांश कंपनियों ने अमरीका में रिश्वतखोरी के आरोप की जांच को लेकर नोटिस मिलने से इनकार किया है, लेकिन समूह की ही रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने इस जांच से अवगत होने की बात कही है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि एक असंबद्ध तीसरे पक्ष द्वारा अमेरिकी भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के संभावित उल्लंघन की जांच से वह परिचित है। हालांकि, कंपनी ने कथित तीसरे पक्ष के साथ कोई संबंध होने से इनकार किया है। मांगा गया था जवाबदेश के शेयर बाजारों ने अडानी समूह की कंपनियों से उस मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी करने को कहा था, जिसमें समूह की किसी इकाई के कथित तौर पर रिश्वतखोरी में शामिल होने की अमरीका में जांच किए जाने की बात कही गई थी। इस संदर्भ में समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शेयर बाजारों को अलग-अलग जवाब भेजा है।

उन्होंने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें रिश्वतखोरी के आरोप पर अमेरिकी न्याय विभाग का कोई नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक सूचना में कहा कि उसे कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन वह तीसरे पक्ष द्वारा अमरीकी भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के संभावित उल्लंघन की अमरीका के न्याय विभाग द्वारा जांच के बारे में अवगत है।