आदर्श स्कूल सैंज को मिला पीएमश्री का दर्जा, स्मार्ट शिक्षा से जुड़ेंगे सभी बच्चे

 पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा सैंज स्कूल

नगर संवाददाता-सैंज
देशभर में 14500 स्कूलों को आधुनिक तकनीक व स्मार्ट शिक्षा से जोडऩे बाली फेहरिस्त में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैंज का नाम भी जुड़ गया है। प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएमश्री योजना) के दायरे में आए इस स्कूल में पढऩे बाले बच्चे अब नई शिक्षा नीति से जुडक़र एक समान, समावेशी व आनन्दमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्तापूर्ण तथा विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं के साथ-साथ स्वयं सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार महाजन ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत देशभर के 14500 स्कूलों में नीति अभ्यास और कार्यान्वयन की जानकारी, स्मार्ट क्लास की सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ 21वीं सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र व पूर्ण विकसित नागरिकों के निर्माण पर बल दिया जाएगा। इसके तहत शिक्षा व्यवस्था को एक अलग पहचान मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के कुल 13 विद्यालय को पीएमश्री का तमगा मिला है जिसमें विकास खंड भुंतर के तहत सीसे स्कूल सैंज का चयन हुआ है। इसे अब पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज के नाम से जाना जाएगा। पहली अप्रैल से शुरू होने बाले शिक्षा सत्र 2024-25 से स्कूल में पीएमश्री के तहत ही सभी कार्य होंगे। उधर, इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य सहित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी, गोपाल सिंह, वीना देवी, इंदु, भीमा, वेद राम सहित सभी पदाधिकारियों ने स्कूल के छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन समिति सहित सभी अध्यापकों ने आसपास के सभी लोगों से अपील की कि अपने बच्चों का पीएमश्री स्कूल में दाखिला करवाएं।