गंभीर-जयंत के बाद अब हर्षवर्धन ने भी सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, बताई यह वजह

By: Mar 3rd, 2024 2:28 pm

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के साथ ही भाजपा से दूरी बनाने का सिलसिला भी जारी है। एक तरफ जहां गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने जहां लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले राजनीति से दूरी बनाई तो वहीं, हर्षवर्धन ने भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद सक्रिय राजनीति को अलविदा कहा है। भाजपा ने जो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें हर्षवर्धन का नाम नहीं है। वहीं अब हर्षवर्धन ने X पर पोस्ट करते हुए राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हर्षवर्धन ने ‘X’ करते हुए लिखा, ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जो मैंने बड़े अंतर से जीते और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया। अब मैं अपनी जड़ो की ओर वापसी के लिए अनुमति याहता हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, “जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ पचास साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा। “

अपनी इस लंबी पोस्ट के अंत में हर्षवर्धन ने लिखा की मैं आगे बढ़ता हूं, मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता। मुझे वादे निभाने हैं और सोने से पहले मीलों चलना है। मेरा एक सपना है और मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरा साथ रहेगा। मृष्ण नगर में मेरा ईएनटी क्लिनिक भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App