ब्लूम कालेज में बीएड परीक्षाएं न होने से अभिभावकों में रोष

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
नाचन की कोट पंचायत में स्थित ब्लूम कोलेज ऑफ एजुकेशन बीएड के अभिभावकों ने बीएड के फस्र्ट समेस्टर के पेपर न होने पर कालेज कैंपस में नारेबाजी की। उन्होंने कॉलेज के बीएड की पहले समेस्टर की पढ़ाई और पेपर न होने पर चिंता जताई है। अभिभावकों का कहना है कि पूरे हिमाचल में बीएड के पहले सेमेस्टर के पेपर हो चुके है। जबकि ब्लूम कालेज में अभी तक पेपर नही हो पाए है। अभिभावकों का कहना कि पांच मार्च से कॉलेज में पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है। जबकि अब पेपर होने से बच्चों के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में वह अभिभावक चिंतित है । जिन्होंने कर्जे लेकर अपने बच्चों को बीएड करने के लिए भेजा है।

अभिभावकों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें अंधेरे में रखा है। जबकि काउंसिलिंग के जरिये उनकी एडमिशन हुई है। इसी को बात को लेकर अभिभवकों ने शुक्रवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया है। अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन से मिलकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो । इस मौके कॉलेज के एमडी परवीन कुमार ने बताया की मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जो भी निर्णय होगा उसी के बाद कुछ कहा जा सकता है।