सरबत के भले की अरदास के साथ बाबा साहिब सिंह बेदी जन्म उत्सव समारोह संपन्न

बाबा साहिब सिंह बेदी द्वारा दिखाए गए धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का किया आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
सरबत के भले की अरदास के साथ ऊना नगर के संस्थापक श्री हजूर बाबा साहिब सिंह बेदी के तीन दिवसीय जन्म उत्सव समागम बुधवार को संत समागम के साथ संपन्न हो गए। बाबा साहिब सिंह के जन्म दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में समारोह में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सरबत के भले की अरदास की गई। संत समागम के तहत विभिन्न मतों से आए संत महांपुरुषों ने बाबा साहिब सिंह बेदी के समाज के विकास में दिए योगदान और उनके द्वारा किए परोपकारों के लिए प्रसंसा करते हुए कहा कि समाज के लिए किए कार्यों के लिए पंथ उनके प्रति सदा ऋणी रहेगा और आज ऐसे महान योद्धा परोपकारी की पंथ को योग अगुवाई की जरूरत है।

इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह, एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी, संत बाबा बलजिंदर सिंह, संत दरबारा सिंह, महंत प्रितपाल सिंह, संत सेवा सिंह, संत अमीर सिंह, बाबा अनहद राज सिंह, संत अनूप सिंह, संत रंजीत सिंह, संत अजीत सिंह, संत गुरमीत सिंह, संत अनभोल सिंह, बाबा हेमा नंद, बाबा गुरदेव सिंह, संत सुखविंदर सिंह, संत अमनदीप सिंह, दलबीर सिंह बडभागी ने बाबा साहिब सिंह बेदी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। इस अवसर पर गुरु नानक देव के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने कहा कि इस भयानक समय में हमें भगवान का समरन ही बचा सकता है। हमें बाबा साहिब सिंह बेदी द्वारा दिखाए गए धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाओं का समरन करना चाहिए। समागम में भाई सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह, जगरूप सिंह, गोपाल सिंह बालीवाल, भाई गरजा सिंह, अनिल सिंह, गगनदीप सिंह सहित विभिन्न रागी जत्थों द्वारा कथा कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। जबकि मंच संचालन भाई बलविंदर सिंह मंसूरा द्वारा किया गया।