दो करोड़ से बदलेगी बद्दी की तस्वीर

सीपीएस रामकुमार ने पीडब्यूडी विभाग को डिवाइडर, विद्युत बोर्ड को स्ट्रीट लाइट्स के लिए दिए एक-एक करोड़

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि बद्दी शहर को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करना उनका लक्ष्य है। राम कुमार चौधरी ने गत दिवस बद्दी मार्केट से साईं मार्ग तक डिवाइडर लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ रुपए तथा बद्दी साईं मार्ग तक आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए का स्वीकृत पत्र तथा चैक भेंट किया। राम कुमार चौधरी ने कहा कि बद्दी देश का प्रमुख औद्योगिक स्थल है। यहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बद्दी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बद्दी मार्केट से साईं मार्ग तक डिवाइडर लगने से जहां लोगों को आवाजाही में सुगमता होगी वहीं जाम की समस्या का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि जाम न लगने से लोगों की समय की बचत होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि बद्दी साईं मार्ग में आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और बद्दी शहर की सुदंरता में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने लाइटें लगने से पैदल चलने वाले लोगों को भी लाभ पहुंचेगा। राम कुमार ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है। बद्दी शहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लाईओवर का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सामूहिक उत्तरदायित्व है और अपने शहर तथा बीबीएन क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षदगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।