धर्मशाला में ब्यूटी विद ब्रेन की परख, ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन, स्मार्ट सिटी में युवतियों ने दिखाया हुनर

सिटी रिपोर्टर – धर्मशाला
पर्यटक नगरी व स्मार्ट सिटी धर्मशाला में प्रदेश के नंबर-1 मीडिया गु्रप की ओर से मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2024 के ऑडिशन का आयोजन किया गया। इस मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2024 के मुख्य प्रयोजक अरनी यूनिवर्सिटी व सह प्रयोजक डावर आवंला हेयर ऑयल है। शनिवार को ऑडिशन का आयोजन धर्मशाला के द होटल कुनाल में किया गया, जिसमें मिस हिमाचल गु्रमर पलक शर्मा और मिस ब्यूटीफुल आईज-2024 शिवानी कटोच ने जज बनकर युवतियों का हुनर परखा।

मिस हिमाचल विजेता को इस बार रोनॉल्ट क्विड कार से नवाजा जाएगा। ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन में जिला कांगड़ा सहित अन्य जिलों की युवतियों ने भी अपना हुनर दिखाया, जिसमें युवतियों ने कैटवॉक कर अपना परिचय दिया। प्रतिभागियों में काफी उत्साह और जोश ‘मिस हिमाचल’ के ताज को लेकर देखा गया। इसके साथ ही ‘मिस हिमाचल’ ग्रुमर पलक शर्मा और शिवानी कटोच ने युवतियों को अगले राउंड के लिए कुछ टिप्स दिए। इस दौरान ऑडिशन में ई-विंगज एकेडमी के एमडी और मिस हिमाचल के स्पांसर गुलशन वर्मा व सुप्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायक सुनील राणा भी उपस्थित रहे। ऑडिशन में सम्मिलित जज और मेहमानों को दिव्य हिमाचल जिला कांगड़ा के ब्यूरो चीफ पवन शर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।