भगवती वॉरियर्स निचार की टीम विजयी

मिनी स्टेडियम में अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीमों ने दिखाया दमखम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के निचार गांव के मिनी स्टेडियम में शोठाधारी वारियर्स निचार द्वारा आयोजित अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में भगवती वॉरियर्स निचार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मीरू की टीम द्वितीय स्थान पर रही। मिनी स्टेडियम निचार में अयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में मीरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए निचार टीम ने 64 रन पर सारे खिलाड़ी आउट हुए।

मीरू के खिलाड़ी आठ ओवर में 65 रन का लक्ष्य को पार नहीं कर सके। विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि दिनेश नेगी व विशेष आमंत्रित अथिति उपप्रधान ग्राम पंचायत निचार जगदेव सिंह व रमेश नेगी ने ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपए नकद दिया। उप विजेता को ट्रॉफी सहित सात हजार रुपए नकद पुरुस्कृत किया। साथ ही उन्होंने सफल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने पर आयोजकों को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिया। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द मैच आलोक को दिया गया। बेस्ट कीपर सैम को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर अंकित रहे। बेस्ट गेंद बाज साहिल को मिला। बेस्ट फिल्डर प्रत्यक्ष को दिया गया।