कोटशेरा कालेज में डाला भांगड़ा

विरासत-ए-कोटशेरा धरोहर कार्यक्रम में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सिटी रिपोर्टर—शिमला
कोटशेरा महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा विरासत ए कोटशेरा धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गोपाल चौहान द्वारा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की गई। कार्यक्रम में आरकेएमवी की एनसीसी ऑफिसर मेजर डा. लक्ष्मी, उत्कृष्ठ महाविद्यालय संजौली के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विक्रम भारद्वाज, सात एचपी बटालियन शिमला से कंपनी हवलदार मेजर विपुल थापा तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इन कार्यक्रमों में कैडेट द्वारा देशभक्ति से प्रेरित समूह गान, भांगड़ा नृत्य, स्किट, पहाड़ी नाटी गायन तथा नृत्य सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा. गोपाल चौहान द्वारा अपने उद्बोधन में एनसीसी इकाई की उपलब्धियों तथा वर्षभर आयोजित महाविद्यालय की गतिविधियों में इकाई के कैडेट्स के योगदान को सराहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाक्टर राकेश शर्मा, डा. दिनेश सिंह कंवर, डाक्टर रूबी कपूर, डाक्टर शालिनी चौहान इत्यादि मौजूद थे।