51 हजार में छूटेगी इंद्रूनाग मेले की बड़ी माली

पहलवानों पर होगी साढ़े तीन लाख रुपए के इनामों की वर्षा, ध्वजारोहण से होगा मेले का आगाज

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला
खनियारा के ऐतिहासिक इंद्रूनाग देवता छिंज मेले में पहलवानों को साढ़े तीन लाख रुपए के इनाम के रूप में वितरित किए जाएंगे। वहीं बड़ी माली के विजेता को 51 हजार व उप-विजेता को 41 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने बताया कि बिना जौहर दिखाए मिलकर बिना श्रम के कुश्ती लडऩे पर इनामी राशि कम भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को इंद्रू नाग मंदिर में एक बजे हवन-पूजा होगी और तीन बजे मंदिर में खेलपात्र के साथ-साथ ध्वज की रस्म अदा होगी। इसी के साथ मेला शुरू हो जाएगा। 27 मार्च को हवन-यज्ञ व पूजा में पूर्व विधायक विशाल नैहरिया शामिल होंगे।

28 मार्च को श्री इंद्रूनाग देवता की शोभायात्रा कोटासनी माता होते हुए पटोला मैदान में पहुंचेगी, जहां पर अखाड़ा मैदान में दंगल का शुभारंभ होगा। 29 मार्च को कुश्तियों में विजेता व उप-विजेता पहलवानों को सांसद किशन कपूर पुरस्कार वितरित करेंगे। 29 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोक गायक व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 30 मार्च को मेले के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें नेता सुधीर शर्मा शिरकत करेंगे। इस बारे में रविवार को इंद्रूनाग मेला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिरकत की।