भाजपा महिला हितों की विरोधी

कांग्रेस महासचिव संदीप पंडित ने भाजपा पर साधा निशाना, जमकर लगाए आरोप

निजी संवाद्दाता-शाहतलाई
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल और हिमाचली महिलाओं के हितों की विरोधी है। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप पंडित ने शाहतलाई में पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति की 18 साल से ऊपर की महिलाओं को दी गई तथा पूरे प्रदेश में योजना के तहत फ़ार्म भरने की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन भाजपा की मांग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और भाजपा नेताओं ने पहले तो पूरे हिमाचल की महिलाओं के बीच में जाकर कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1500 रूपए नहीं देगी।

यह कांग्रेस की झूठी घोषणा थी लेकिन जब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल की संपूर्ण महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट का प्रावधान करके आगामी अप्रैल माह से महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिमाचली महिला विरोधी होने का नकाब अपने चेहरे से हटाया और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करके महिलाओं को अप्रैल महीने से मिलने वाले 1500 रूपए के ऊपर रोक लगवा दी। संदीप पंडित ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने वादे पूरे नहीं किए और जब हिमाचल सरकार अपने वादे को पूरा करके हिमाचल की महिलाओं को उनका हक दे रही है तो बीजेपी परेशान हो रही है असल में भाजपा के नेताओं को भय होने लगा है कि यदि महिलाओं ने यह फॉर्म भर दिए तो लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव भाजपा को जितना बहुत ही मुश्किल हो जाएंगे।