चैत्र नवरात्र… ज्वालामुखी में ड्रोन से नजर

मंदिर न्यास ज्वालामुखी की मेला प्रबंधन बैठक की विधायक ने की अध्यक्षता, नौ अप्रैल से शुरू होंगे नवरात्र मेले

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नौ अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र मांह के नवरात्र के चलते शनिवार को मंदिर न्यास ज्वालामुखी की मेला प्रबंधन बैठक विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एसडीएम ज्वालामुखी एवं सह आयुक्त मंदिर डाक्टर संजीव शर्मा, मंदिर अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, डीएसपी रामप्रसाद, पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग प्यारे लाल, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता करणवीर पटियाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के उपाध्यक्ष दिव्यांशु भूषण, मंदिर न्यास के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों, पुजारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग शहर के प्रबुद्ध लोगों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में हर बार की तरह इस बार भी नौ अप्रैल को शुरू हो रहे चैत्र माह के नवरात्र में प्रबंधन व्यवस्था को लेकर सभी के विचार और सुझाव आमंत्रित किए गए और हमेशा की तरह श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया विधायक संजय रतन ने बताया कि नवरात्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाए नगर परिषद को सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी अतिरिक्त डीएसपी ज्वालामुखी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा निभाएंगे। बाहर से पुलिस की दो अतिरिक्त बटालियन के जवान यहां पर आएंगे और अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा मंदिर न्यास ज्वालामुखी अतिरिक्त गृह रक्षक पूर्व सैनिक और सहायक कर्मचारी तैनात करेंगे। सफाई कर्मचारी बाहर से बुलाए जाएंगे। ड्रोन की सहायता से शहर के हर क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।